अजीत पार्थ न्यूज
रविवार को वाराणसी के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दूबे के आत्महत्या प्रकरण में आकांक्षा की मां मधु दूबे नें भोजपुरी अभिनेता एवं गायक समर सिंह एवं उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए तहरीर दिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस नें उक्त दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
आकांक्षा की मां मधु दूबे के मुताबिक विगत कई सालों से आकांक्षा समर सिंह के लिए काम कर रही थी और उसका करोड़ों रुपया बकाया था, जिसको मांगने पर विगत 21 मार्च को संजय सिंह नें आकांक्षा को धमकाया था, तब से वह तनाव में आ गई थी। आकांक्षा के चाची के मुताबिक आकांक्षा दिलेर लड़की थी वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। धमकाने की वजह से उसने आत्महत्या किया है।
कौन है समर सिंह
भोजपुरी गायक और अभिनेता समर सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर का निवासी है। उसके पिता शिक्षक हैं। साल 2015 से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे समर सिंह दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह तथा रवि किशन के गानों पर एक्टिंग और गायकी कर लेता है रतिया कहां बिताउला ना… तथा तू धरावेला थरेसर….. से चर्चा में आए समर सिंह नें कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।