अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बस्ती मंडल से जुड़े हुए कई जिलों के तीर्थ यात्रियों को लेकर चार धाम यात्रा पर गई बस उड़ीसा में दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिससे तीस यात्री घायल हो गए और एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ीसा के जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा पर गई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के श्रद्धालुओं से भरी बस बालासोर जनपद में खाई में पलट गई। जिससे इस हादसे में कुल चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीस यात्री घायल हो गए हैं। बताया गया कि, बस में पचास से अधिक श्रद्धालु सवार थे। इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना के अनुसार बस उड़ीसा राज्य के बाबा भुनेश्वरनाथ, कोणार्क जगन्नाथपुरी की यात्रा करके लौट रही थी जो रास्ते में पलट गई। इस बस में कुल 57 श्रद्धालु सवार थे। इनमें चार की मृत्यु हो गई। घायलों में दस यात्रियों का उपचार जिला अस्पताल बालासोर व तेरह का जलेश्वर में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में दो जनपद बलरामपुर के तथा दो सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील अंतर्गत ग्राम सिकरी के निवासी थे।
दुर्घटना घटना की खबर लगते ही परिजनों में मातम फैल गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस संख्या यूपी 51 एटी 6297 कृष्णा बस जो पिछले दिनों डुमरियागंज से विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण के लिए रवाना हुई थी। फिलहाल पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।