बस्ती जनपद में नौ प्राथमिक विद्यालय पीएम श्री योजना में चयनित, विकास के लिए मिलेंगे दो करोड़ रुपये

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत जनपद में
पीएम श्री योजना में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के विकास और शैक्षणिक विकास हेतु शासन नें नौ विकास खंडों में से एक-एक विद्यालयों का चयन किया है। जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय पीएम श्री योजना में सम्मिलित किए गए हैं।

इन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, विज्ञान व रसायन लैब, कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, लैब उपकरण, चहारदीवारी, आर्ट-क्राफ्ट रूम, सोलर पैनल, खेल का मैदान, किचन गार्डन और दिव्यांग शौचालय इत्यादि सुविधाओं को सुधारा जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में जनपद के नौ विद्यालयों की सूची पीएम श्री योजना के अंतर्गत आया है। पीएम श्री में सम्मिलित इन विद्यालयों को विकास हेतु शासन से दो-दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

जनपद के जिन नौ विद्यालयों को पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है, जिसमें विकास खंड रामनगर का कंपोजिट विद्यालय मझारी, विकास खंड बस्ती सदर का प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट, विकास खंड गौर का प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम, विकास खंड दुबौलिया का कंपोजिट विद्यालय फेरसहन, विकास खंड बनकटी का कंपोजिट विद्यालय देवमी, विकास खंड परशुरामपुर का कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर, विकास खंड रुधौली का प्राथमिक विद्यालय मझौवा कला द्वितीय, विकास खंड हर्रैया का कंपोजिट विद्यालय पुरैना खास, विकास खंड विक्रमजोत का कंपोजिट विद्यालय शामिल है।

error: Content is protected !!