चौकड़ी टोल प्लाजा पर कार से गिरे युवक के शव की पुलिस कर रही है शिनाख्त का प्रयास

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत चौकड़ी टोल प्लाजा पर शुक्रवार- शनिवार की रात में मारुति एस्टीम कार संख्या यूपी 30 ई 9990 से ब्रेकर के बाद एक युवक गिरा हुआ पाया गया था, जिसको टोल प्लाजा कर्मचारियों ने देखा और उसकी सांसे चल रही थी तथा उक्त व्यक्ति बोल नहीं पा रहा था। एंबुलेंस के माध्यम से उसे निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उस अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई थी । पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त हेतु मर्चरी में 72 घंटे के लिए रखवा दिया है, जिससे उस व्यक्ति की पहचान हो सके।

उल्लेखनीय की टोल प्लाजा प्रबंधक की तहरीर पर थाना छावनी में मुकदमा अपराध संख्या 238/2024 धारा 105 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, और उक्त वाहन के बरामदगी एवं चालक के गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से मृत युवक के शिनाख्त के लिए प्रयासरत है। उक्त घटना के बारे में जनपद में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!