अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर रविवार की देर रात शंकरपुर ग्राम के निकट बस्ती की तरफ आ रही इंडिगो कार संख्या यूपी 51 एडी 7086 को पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक नें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कार सड़क के किनारे जाकर पलट गई । कार पलटने पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों नें आनन-फानन में कार सवारों को बाहर निकाला और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसराम पुर थाना क्षेत्र के रायपुर ग्राम निवासी उक्त लोग वर्तमान समय में नगर बाजार में रहते है, यह लोग अपने पैतृक गांव रायपुर में श्राद्ध कार्यक्रम में भोजन करने गए हुए थे और कार से वापस नगर बाजार लौट रहे थे। दुर्घटना में कार सवार रामशंकर 53 पुत्र राजाराम, निर्मला देवी 50 पत्नी रामशंकर, अखिलेश चौरसिया 38 पुत्र हीरालाल, रश्मि चौरसिया 35 पत्नी अखिलेश चौरसिया, राम सूरत चौरसिया 25, गौरव चौरसिया 10 पुत्र अखिलेश चौरसिया, युवराज चौरसिया 5 पुत्र अखिलेश चौरसिया कार में फंस गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला और मौके पर पहुंची पुलिस नें सरकारी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया जहां पर सभी का इलाज किया गया।
उक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रश्मि चौरसिया तथा राम शंकर जायसवाल को चिकित्सकों नें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी कर घर भेज दिया। दुर्घटना करने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।