अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
लोगों में भक्ति की ऐसी पराकाष्ठा हो जा रही है कि अपनी जान भी देने को आतुर हो जा रहे हैं। पूरा मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जनपद का है जहां पर नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन एक युवक देवी माता के मंदिर में पहुंचा और हंसिए से अपने गर्दन पर वार कर दिया, जिससे पूरे मंदिर परिसर में हर तरफ खून फैल गया। मंदिर में मौजूद पुजारियों एवं ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ ले जाया गया जहां पर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना के ग्राम पंचायत केवट पुर के भखुरी ग्राम निवासी राजकुमार यादव शारदीय नवरात्रि में व्रत रहने के साथ पूजा अर्चना कर रहा था। वह पूजा के समय मंदिर में पहुंचा और हंसिए से अपने ऊपर प्रहार कर लिया, आसपास मौजूद लोगों नें उसे बचाने का प्रयास किया और तत्काल पुलिस को सूचित किया। युवक राजकुमार की मां का कहना है कि उसका पुत्र बचपन में जब वह पांच साल का था तब से वह अपने ऊपर देवी मां के आने की बात कहता था। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त ग्राम में विजयशन देवी का प्राचीन मंदिर है, उक्त मंदिर का निर्माण चंदेल वंशीय शासकों नें करवाया था। उक्त मंदिर में पहले भी कई लोगों द्वारा जीभ काटकर चढ़ाने की घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल धरमपुर पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।