गोरखपुर राजघाट पुल से आजाद चौक तक नहीं लगेंगे ठेले खोमचे

280 ठेला खोमचा वालों को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पीछे किया जाएगा शिप्ट

गोरखपुर। नगर निगम परिक्षेत्र को ठेला खोमचा मुक्त बनाने के बारी-बारी से नो वेंडर जोन घोषित किया जाएगा। जिन मार्गों को नो वेंडर जोन घोषित कर दिया गया है पुनः उन मार्गों पर अवैध तरीके से लगने वाले ठेला खोमचा वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सोमवार को नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर नगर आयुक्त नें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए की राजघाट पुल से आजाद चौक तक सड़क के दोनों तरफ कोई भी ठेला खोमचा नहीं लगेगा। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पीछे बनाए गए दुकानों में स्थायी तौर पर 280 वेंडरों को शिफ्ट किया जाएगा, जिससे मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिल सके। आमतौर पर मार्ग पर जाम की समस्या ठेला खोमचा से ही होता है। नगर आयुक्त नें कहा कि जिन ठेला खोमचा वालों दुकानों में शिफ्ट किया जायेगा उनको बारकोड उपलब्ध करवाया जायेगा। जिसे समय-समय पर जांच किया जाएगा। जांच के दौरान कोई अवैध तरीके से दुकान लगाए हुए पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी, एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ. महेंद्र पाल सिंह, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, डूडा पीओ विकास सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!