अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती
जनपद के विकास खंड सदर अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भूअर सराय में सोमवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित कर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव नें मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा देश की रीढ़ है। प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा के बेहतरी के लिए कृत संकल्पित है। यहां से शिक्षा अर्जित कर निकालने वाले छात्र-छात्राएं राष्ट्र के विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागी छात्रों को नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह नें कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को बेहतर एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय परिवार पूर्ण रुपेण समर्पित है। बहुआयामी प्रयासों द्वारा छात्र छात्राओं के प्रतिभा निखारने का सम्पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी,एसआरपी आशीष श्रीवास्तव, राजेश गिरि, राकेश सिंह, संतोष मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।