लखनऊ
तेजतर्रार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आरके विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनन-फानन में 5 कालिदास मार्ग पर मौजूदा डीजीपी डीएस चौहान एवं आरके विश्वकर्मा को बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक हो सकता है सरकार द्वारा आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी पद पर तैनात किया जाए। उल्लेखनीय है कि आरके विश्वकर्मा वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी पद पर तैनात हैं और वह बस्ती जनपद में साल 1994 में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्य कर चुके हैं। इसी साल मई महीने में आरके विश्वकर्मा सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस आरके विश्वकर्मा मूलतः जौनपुर जनपद के निवासी हैं।