बस्ती से गायब नौ वर्षीय बच्चा बरेली में मिला, प्रैक्सिस विद्यापीठ में कक्षा तीन का है छात्र

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत शिव कॉलोनी मोहल्ले से बुधवार को घर से गुल्लक लेकर गायब बच्चे की लोकेशन बरेली जनपद में मिली है। पुलिस उक्त बच्चे को सकुशल बरामद करके वापस बस्ती जनपद ले आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्यन 9 पुत्र नरेंद्र कुमार ग्राम जोधीजोत, थाना रुधौली, जनपद बस्ती अपनी मां बबीता चौधरी के साथ शिवा कॉलोनी, थाना कोतवाली बस्ती में किराए के मकान रहता है। वह प्रैक्सिस विद्यापीठ में कक्षा तीन का छात्र है, तथा उसकी मां बबीता चौधरी किसी कार्यालय में नौकरी करती है। बुधवार की शाम को जब बबीता चौधरी घर लौटीं तो पुत्र आर्यन घर से गायब था और घर में रखा गुल्लक भी मौके पर नहीं था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में जब आर्यन की स्थिति खंगाला गया तो उक्त बच्चा नारंगी रंग का हाफ पैंट और आसमानी नीले रंग का हाफ शर्ट पहने हुए कालोनी में कुछ दूर तक दिखाई दिया। बच्चे के गायब होने की सूचना कोतवाली थाने में दी गई। कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्टिव हुई और उसकी तलाश जारी किया। तलाश के दौरान बच्चे की लोकेशन बरेली जनपद में मिली। पुलिस बच्चे को सकुशल बरेली जनपद में बरामद करके वापस बस्ती ले आ रही है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार पुलिस की सक्रियता की वजह से बच्चा बरामद कर लिया गया है। शीघ्र ही बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बच्चा किस कारण से घर से गायब हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।

error: Content is protected !!