खलीलाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, दो स्पा सेंटरों पर पुलिस नें मारा छापा, 11 महिलाएं तथा नौ पुरुष हुए गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज संत कबीर नगर

जनपद के खलीलाबाद कोतवाली थाना अंतर्गत स्पा सेंटर की आड़ में काफी दिनों से देह व्यापार की सूचना स्थानीय पुलिस को मिल रही थी। उक्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, थाना प्रभारी कोतवाली एवं महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में खलीलाबाद शहर के मड़या तिराहा स्थित हेवन बॉडी मसाज सेंटर पर छापा मारा गया ,जहां पर एक व्यक्ति के साथ-साथ दो संदिग्ध व्यक्ति तथा तीन महिलाएं गिरफ्तार की गईं।

इसी के साथ नेदुला चौराहे पर स्थित रोमानिया बॉडी मसाज सेंटर पर दो व्यक्ति के साथ-साथ चार संदिग्ध व्यक्ति एवं आठ महिलाओं के अलावा आपत्तिजनक सामग्री पुलिस नें बरामद किया है। पुलिस नें महिला पुलिसकर्मियों तथा अन्य प्रशासनिक टीम के साथ सभी गिरफ्तार नौ पुरुष एवं ग्यारह महिलाओं को कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस नें जारी विज्ञप्ति में बताया है, कि समस्त आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि खलीलाबाद शहर में कुकुरमुत्ते की तरह जगह-जगह स्पा सेंटर खुल गए हैं, जहां पर बॉडी मसाज के नाम पर महिलाएं देह व्यापार का धंधा कर रही हैं, जिसमें ग्रामीण अंचल से लगायत शहर के भी लोग शामिल हैं।

error: Content is protected !!