अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद के गौर एवं कप्तानगंज थाना क्षेत्र के निवासी दो किशोर दीपावली के दिन अयोध्या स्थित सरयू नदी में नहाते समय डूब गए, जिसमें से एक किशोर का शव गोताखोरों नें बरामद कर लिया है तथा दूसरे की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के टिनिच शुक्ल ग्राम पंचायत के रेहरवा पुरवा निवासी शिवम सोनकर 16 पुत्र अशोक सोनकर अपने साथी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मझौवा चौबे ग्राम निवासी अनूप यादव 17 पुत्र धर्मराज यादव के साथ बुधवार को दोपहर मनवर संगम एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचे तथा रात में दोनों वहीं कहीं विश्राम किया। दीपावली के दिन गुरुवार की सुबह दोनों नहाने के लिए सरयू नदी के घाट पर पहुंचे और नहाते समय दोनों नदी में डूब गए, घाट पर मिले कपड़ों, मोबाइल, बैग तथा अन्य सामानों के सहारे पुलिस नें परिजनों को सूचना दिया। शिवम सोनकर के परिजन मौके पर पहुंच गए और शव की पहचान किया। पुलिस नें शव का पंचनामा कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दूसरी तरफ अनूप यादव जो कि शिवम के साथ ही नहा रहा था उसका शव अभी तक नहीं मिल पाया है। अमित के परिजन अयोध्या में ही मौजूद हैं, दीपावली के दिन दो परिवारों के चिराग की मौत से दोनों परिवार में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में गम का वातावरण व्याप्त है।