लग्जरी कार द्वारा बावर्ची को रौंदने वाले पिता-पुत्र पर कार्रवाई न होने से मृतक का शव रखकर परिजनों नें मालवीय मार्ग किया जाम

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत करतार टॉकीज के निकट दीपावली के दिन एक गली में युवक द्वारा लग्जरी कार से बावर्ची रामलाल गुप्ता को रौंदने के मामले में परिजनों नें शुक्रवार को मृतक का शव रखकर मालवीय मार्ग जाम कर दिया। परिजनों के अनुसार आरोपी कार चालक हनी खान एवं उसके पिता बब्बू खान रसूखदार व्यक्ति हैं। घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया। जिससे मृतक की पत्नी ज्ञान्ती देवी नें अपनें चार बच्चों तथा सगे संबंधियों के साथ मालवीय मार्ग पर रामलाल गुप्ता के शव को रखकर मार्ग जाम कर दिया। सूचना के अनुसार काफी देर तक उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस द्वारा कारगर कार्रवाई जब तक नहीं होगी तब तक वह लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मामले की पेंचीदगी देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

error: Content is protected !!