∆∆•• पीड़िता बोली: पति ही चलाते थे घर का खर्च, अब किसे आगे हाथ फैलाऊं
∆∆••रविप्रकाश हत्याकांड
बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बारीजोत गांव में हुई रवि प्रकाश बारी की हत्या के बाद पूरा गांव शोक में डूबा है, पत्नी की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, पति को याद कर वह बार-बार बेहोश हो जा रही है। छह साल की बच्ची को जब देखती है तो उसके भविष्य की चिंता सताने लगा रही है कि अब उसका व उसकी बेटी का क्या होगा, ससुर घर में बीमार रहते हैं उन्हें आंखों से दिखाई ही नहीं देता है, एक देवर वह भी घर पर ही रहता है। सास भी बुढ़ापा की ओर है। रोते हुए पीड़िता मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगा रही है कि पति ही घर का खर्च चलाते थे अब वह किसके आगे हाथ फैलाएगी। मांग कर रही है कि उसके परिवार को आर्थिक सहायता के साथ उसे जीवन यापन करने के लिए नौकरी दी जाए।
मृतक रवि की पत्नी माया देवी नें कहा कि उसे नहीं पता था कि एक झटके में उसका सुहाग उजाड़ दिया जाएगा, पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी अकेले उनके पति रवि के कंथे पर थी, बताती हैं कि उनके पति रवि बिहार में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे, शुक्रवार को पड़ोसी गांव के युवक नें उनके पति को बिना बात के ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दिया, ग्रामीणों के अनुसार रवि बहुत ही मिलनसार था और उसकी कभी किसी से लड़ाई नहीं हुई।
बहन के हाथ पीले करने की तैयारी कर रहा था रवि
मृतक की पत्नी बताती हैं कि उनके पति अपनी बहन रिंकी के हाथ पीले करने की तैयारी कर रहे थे, विवाह भी तय हो गया है, अब बहन के हाथ कैसे पीले होंगे यह भी चिंता सता रही है।