बुलेट सवार प्रापर्टी डीलर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

गांव से शहर आ रहे प्रापर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या होने से सनसनी फैल गई।

पूरा मामला देवरिया जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र का है, जहां पर गुरुवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उक्त वारदात करीब दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे देवरिया पकड़ी बरांव मार्ग पर जद्दू परसिया पेट्रोल पंप के पास हुई। हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर ग्राम के रहने वाले विश्वजीत उर्फ राजू सिंह जनपद मुख्यालय पर रामनाथ देवरिया मोहल्ले के मुंसफ कॉलोनी में मकान बनाकर रहते हैं। उनका पुत्र निहाल सिंह 26 गुरुवार को बुलेट मोटरसाइकिल से अपने गांव समोगर से देवरिया आ रहा था।

सूचना के अनुसार देवरिया-पकड़ी बरांव मार्ग पर जद्दू परसिया पेट्रोल पंप के पास करीब साढ़े ग्यारह बजे पीछे से आए एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों नें उसे गोली मार दिया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों नें युवक मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार किसी पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है। पिछले कुछ दिनों से निहाल सिंह प्रापर्टी खरीदने-बेचने का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने उसे तीन गोली मारी है।

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह और सीओ बरहज आदित्य गौतम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली।

गोली लगने से युवक की मौत के बाद इमरजेंसी पर पहुंची भीड़ आक्रोशित हो गई। उस दौरान वहां मौजूद एक दारोगा को भीड़ ने दौड़ा लिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस के विलंब से पहुंचने के चलते गोली लगने से घायल युवक अपना बयान नहीं दर्ज कर सका। यदि पुलिस समय से पहुंची होती तो मरने से पहले निहाल सिंह का बयान दर्ज हो गया होता।

error: Content is protected !!