अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद के पैकौलिया थाना अंतर्गत सुरेखा खास ग्राम निवासी उत्तर प्रदेश विधानसभा में विशेष सचिव पद पर तैनात बृजभूषण दूबे 52 की मार्ग दुर्घटना में अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना अंतर्गत हाईवे चौकी के पास बीती रात करीब साढ़े बारह बजे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष सचिव विधानसभा बृजभूषण दूबे अपने पुत्र कृष्णा उर्फ राजा दुबे के साथ गुरुवार रात साढ़े बारह बजे चार पहिया वाहन से लखनऊ जा रहे थे। कृष्णा दुबे गाड़ी चला रहे थे, इसी दौरान अयोध्या जनपद के रौजा गांव चीनी मिल के पास वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर फोकट डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आ गई, और सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार बुरी तरह से टक्कर ले लिया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पटरंगा पुलिस नें आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल विशेष सचिव बृजभूषण दूबे और कृष्णा दुबे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों नें बृजभूषण दूबे को मृत घोषित कर दिया। हादसे में कृष्णा दुबे को मामूली चोटें आई हैं।
क्षेत्राधिकारी आशीष नागर के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। विशेष सचिव बृजभूषण दूबे की असामयिक मौत से विधानसभा में कार्यरत अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।