अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
छठ पर्व के समापन के दिन शुक्रवार को एक हैरान करने वाला तस्वीर सामने आया कि एक सांप जलती हुई अगरबत्तियों के बीच केले के फलों में काफी देर चहलकदमी करता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोर में व्रती महिलाएं अपने परिजनों के साथ फलों से भरा हुआ दौरा और सूपा लेकर घाट पर पहुंची थी और उक्त सामग्रियों को सजाकर नदी के किनारे खड़ी होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रही थी कि इसी बीच फलों और केलों से भरे पात्र में एक सर्प अठखेलियां करने लगा।
पूरा मामला जनपद के लालगंज बाजार स्थित कुआनो-मनोरमा नदी के संगम तट का है, जहां पर छठ पर्व पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई थी। इसी बीच केले के फलों में सांप घूमने लगा और मौके पर अगरबत्ती भी जल रही थी, जिसको घाट पर मौजूद कई लोगों नें अपने कैमरे में कैद कर लिया। सूचना के अनुसार काफी देर तक उक्त सांप केले के फलों में इधर-उधर घूमता रहा और इसी बीच मौके पर पहुंचे दो युवकों द्वारा सांप को पकड़ कर बोरे में भर लिया गया। उक्त घटना के बारे में लोग तरह-तरह से कयास लगाते हुए चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ है।