गोंडा
जनपद में एक पति नें अपने पत्नी को बांके से कई टुकड़ों में काट कर मौत के घाट उतार दिया। दर्दनाक घटना की सूचना पर एएसपी शिवराज प्रजापति, क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी, कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की और मामले की जानकारी लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरियाडीह चौकी क्षेत्र के काशीपुर डीहा गांव निवासी हरिप्रसाद नें अपनी पत्नी माधुरी 35 को अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि उसकी पत्नी भोर में शौच के लिए खेत गई थी। जहां पीछे से बांके के साथ पहुंचा उसके पति नें हमला कर पत्नी को कई टुकड़ों में काट दिया। पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को बांके के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह नें बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।