अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के विकास खंड सल्टौवा स्थित भानपुर बस्ती मार्ग पर सोमवार की दोपहर अचानक बढ़या कला पचमोहिनी ग्राम के निकट बलरामपुर जनपद से निकाह कार्यक्रम में शरीक होकर बस्ती वापस लौट रहे कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के कारण कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद की निवासी फातिमा 40 पत्नी एकराम हुसैन, हिदया हुसैन 5 पुत्री एकराम हुसैन, अमिला 70 पत्नी हबीबुर्रहमान तथा गोरखपुर के निवासी शाहबाज 40 पुत्र सलमान एवं खुशी 25 पुत्री हारुन बलरामपुर जनपद से निकाह कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे कि अचानक कार का टायर फट गया, जिससे उक्त लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीर जसवंत द्वारा 108 एंबुलेंस पर सूचना दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सभी को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है।