बेटी के विवाह वाले घर में चोरों नें साधा निशाना, नकदी सहित तीन लाख के जेवर उड़ाए

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा,बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत बेहिल ग्राम में रविवार की देर रात चोरों द्वारा छत के रास्ते घर मे घुसकर जेवर सहित नकद रुपयों को ले उड़े।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी फूलचंद्र पुत्र नंदलाल के घर में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा छत के रास्ते घर में घुसकर कमरे में रखा तीन बक्से मे से नकद व जेवर के सबसे नीचे वाले बक्से को चोर उठा ले गए। इसी के साथ पड़ोसी शिव कुमार सिंह पुत्र दिवजेंद्र बहादुर सिंह के छत पर बक्से का ताला तोड़कर नकद धनराशि एवं जेवरों को चुरा लिया और संदूक वहीं पर फेंक कर भाग निकले।

घर में हुए चोरी की जानकारी सोमवार के सुबह करीब छः बजे हुई, जब फूलचंद्र की पत्नी गेना देवी कमरे में खाना बनाने के लिए सब्जी लेने के लिए गई तो अचानक‌ कमरे का दरवाजा खुला देखकर वह चौंक गई और कमरे के अंदर जाकर देखा तो जेवरों वाला बक्सा गायब था। गेना देवी के शोर मचाने पर पूरा परिवार व ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों द्वारा मुंडेरवा पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंच मुंडेरवा पुलिस मामले के पड़ताल में गई।

पीड़िता गेना देवी के अनुसार आगामी 24 नवंबर को उनके पुत्री का विवाह है। उन्होंने बेटी को विदाई में देने के लिए सारा जेवर इकट्ठा कर बक्से में रखा हुआ था। जिस पर चोरों नें अपना हाथ साफ कर दिया। उक्त घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उक्त प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी के अनुसार मामला संज्ञान में है, घटना की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!