बहन को पहुंचाने जा रहे बाइक सवार को स्कूली बस नें मारा टक्कर, युवक का पैर टूटा, बालिका गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती महुली मार्ग पर महादेवा बाजार से पश्चिम पुलिया के पास सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे स्कूली बस की टक्कर से बाइक सवार युवक सहित एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र 32 पुत्र झिनकू निवासी ग्राम बाय पोखर जनपद संत कबीर नगर अपने बाइक पर बहन पुनीता पत्नी श्रवण व भाभी सीमा तथा 6 वर्षीया स्मिता को लेकर अपने रिश्तेदारी सिकरा पठान से विकास खंड बनकटी अंतर्गत चनुआ मेहरई गांव जा रहे थे, यह लोग अभी महादेवा बाजार के पहले पुलिया पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कूली बस नें बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक पर बैठे सभी लोग सड़क पर गिर गए।

उक्त दुर्घटना में सुरेंद्र का पैर टूट गया और बालिका स्मिता के सिर में गंभीर चोटे आई हैं। बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया।

error: Content is protected !!