पिता नें अपनी बेटी की गला काटकर किया हत्या, पुलिसिया पूछताछ में खुला राज

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

एक पिता नें अपनी बेटी का गला काटकर इस लिए हत्या कर दिया कि वह अपने पड़ोसियों को जमीन संबंधी विवाद में फंसा सके। पूरा मामला कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है। जहां पर विगत शुक्रवार को एक पिता नें जमीनी विवाद में पड़ोसियों को फंसाने के लिए अपनी बेटी की गला काटकर हत्या कर दिया। मृतका किशोरी के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस नें पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, किंतु पुलिसिया पूछताछ में मामले का पर्दाफाश हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया ग्राम के नौका टोला निवासी अमित सिंह पुत्र जय नारायण सिंह नें स्थानीय थाने में तहरीर दिया कि उसकी बहन प्रिया सिंह 15 की पड़ोसियों नें बिस्तर पर गला काटकर हत्या कर दिया है। उक्त मामले में पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया था।

पुलिस को अमित सिंह नें जो कहानी बताया था, उसके अनुसार पूरे परिवार के लोग छठ पूजा के लिए रिश्तेदारी में गए हुए थे, घर पर केवल प्रिया एवं पिता जय नारायण सिंह मौजूद थे। रात में बदमाश आए और प्रिया पर हमला कर दिया, जय नारायण सिंह दूसरे तरफ सोए हुए थे,बीच बचाव के दौरान उनके हाथों में भी चोटें आई थीं। पुलिस नें जब कहानी का खुलासा करने के लिए पूछताछ किया तो उक्त मामले में मृतका के पिता जय नारायण पुत्र रामबरन का नाम सामने आया। इस आधार पर पुलिस नें आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।पूछताछ में जय नारायण नें बताया कि वह जमीनी विवाद में अपने पड़ोसियों को फंसाना चाहता था। मृतका प्रिया सिंह हाई स्कूल की छात्रा थी तथा चार बहनों में सबसे छोटी थी।

error: Content is protected !!