नृत्य कार्यक्रम में खुलेआम असलहे का प्रदर्शन कर रही बार-बाला का वीडियो हुआ वायरल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सरकार भले ही असलहों के प्रदर्शन पर रोक लगाने की बात करती हो, लेकिन ताजा मामले में नृत्य प्रोग्राम के तहत एक कार्यक्रम में भारी भीड़ के सामने एक बार बाला खुलेआम असलहे का प्रदर्शन कर रही है। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। उक्त वीडियो एक दिन पूर्व का बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के मिश्रौलिया थाना अंतर्गत बेलवा मिश्रौलिया ग्राम में एक कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बौड़िहवा निवासी शाहिद शाह का बताया जा रहा है जो असलहे के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए थे। मंच पर बार-बालाएं नृत्य कर रही थी, इसी बीच उन्होंने अपना असलहा एक बार बाला को दे दिया जो खुलेआम भारी भीड़ में उसका प्रदर्शन कर रही है।

error: Content is protected !!