शासन की नीतियों पर खरे न उतरने के कारण प्रभारी निरीक्षक दुधारा को पुलिस अधीक्षक नें किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संत कबीर नगर के दुधारा थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दुबे को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता नें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दुबे पर आरोप है कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के स्पष्ट जीरो टॉलरेंस की नीतियों एवं मिशन शक्ति फेज पांच के तहत कार्रवाई न किया जाना एवं महिला संबधी अपराधों पर समय से त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण न करना, गोकशी की घटनाओं के पंजीयन एवं कार्रवाई में शिथिलता बरतना तथा जनसुनवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है।

error: Content is protected !!