अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती
रविवार की शाम निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही थानाध्यक्ष लालगंज महेश सिंह के नेतृत्व में बरोहिया, पंखोंबारी, विकासखंड बनकटी मुख्यालय, मुख्य मार्केट बनकटी, मथौली, टिकवाजोत तथा देईसांड़ चौराहे सहित नगर पंचायत के पन्द्रहों वार्डों के सार्वजनिक स्थलों एवं बिजली के खंभों पर लगे संभावित चेयरमैन और सभासद प्रत्याशियों के लगे होर्डिंग और बैनर को हटवाया। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं महिला आरक्षियों नें भी सहयोग प्रदान किया। उक्त अभियान में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक महेंद्र चौहान, कांस्टेबल रजनीश यादव, नगरपालिका कर्मचारी आशीष श्रीवास्तव, गब्बू लाल यादव, मुकेश राज सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहे।