युवक के प्रेम विवाह से ससुराल वाले थे नाराज, चौराहे पर ताबड़तोड़ बरसायीं गोलियां, गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

युवक द्वारा किए गए प्रेम विवाह से उसके ससुराल वाले काफी नाराज थे इसी बात को लेकर मंगलवार को शाम करीब सवा सात बजे संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत नाथनगर चौराहे पर पंजाब नेशनल बैंक के ठीक सामने युवक को ताबड़तोड़ गोली मार दिया गया, उक्त गोलियां युवक के कमर व हाथ में लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य नाथनगर पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों नें उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में स्थिति गंभीर देखते हुए घायल युवक को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महुली थाना अंतर्गत जसोवर ग्राम निवासी राम जयंत शर्मा 22 पुत्र मंगरु शर्मा किसी काम से नाथनगर बाजार में आया हुआ था कि इसी बीच उसे दबंगों ने गोली मार दिया। सूत्रों के अनुसार घायल राम जयंत शर्मा नें कुछ दिन पूर्व प्रेम विवाह किया था, उसके ससुर द्वारा उसके ऊपर हमले कराए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। भीड़भाड़ वाले सरे चौराहे पर गोली चलने से पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!