अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
धर्म नगरी वाराणसी के डोमरी स्थित शिव महापुराण कथा स्थल में मध्यप्रदेश के प्रख्यात कथा वाचक प्रदीप मिश्र को सुनने के लिए आईं महिला श्रद्धालुओं की चैन और मंगलसूत्र चुराने वाली गिरोह की 15 महिलाओं को पुलिस नें गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार महिलाओं के पास से सोने की दो चैन और नौ मंगलसूत्र बरामद किया गया है, जिसका बाजार मूल्य करीब दस लाख रुपये बताया जा रहा है। इन महिलाओं में संत कबीर नगर जनपद की भी दो महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं। उक्त खेल का भंडाफोड़ सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस नें किया है।
गिरफ्तार महिलाओं में जनपद जौनपुर के रेहारी पतरईंया निवासी ज्योति, शांति, राजकुमारी व मीना, चंदौली जनपद के अलीनगर के ग्राम बड़या की निवासी मनीषा व काजल, गाजीपुर जनपद के सैदपुर भितरी की निवासी अनीता व रीना, जवनीपुर की रीमा व मनीता, महाराजगंज जनपद के एकमा की ज्ञानमती व लक्ष्मी, संत कबीर नगर जनपद के जगतपुर निवासी सुनीता व अमरहा की अक्कू तथा बिहार के आरा जनपद के बिहिया ग्राम निवासी दुर्गा को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उक्त महिलाओं के बारे में पता चला है कि यह महिलाएं, जहां पर भी बड़ी कथाएं आयोजित होती थी, उनमें यह पहुंचकर महिला श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाती थीं।