प्रशिक्षु महिला दारोगा को एंटी करप्शन टीम नें दस हजार रुपये घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

कहने के लिए तो महिला दारोगा की नियुक्ति हुए अभी मात्र बीस महीने हुए हैं, लेकिन उनकी भ्रष्टाचार में रुचि को देखते हुए आखिरकार एंटी करप्शन टीम नें शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराइच थाने पर तैनात प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक अंकिता पुत्री मनोज निवासी मया सबलपुर, थाना बड़हरा, जनपद भोजपुर आरा बिहार राज्य को एंटी करप्शन टीम गोरखपुर मंडल की निरीक्षक निर्मला यादव के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे पिपराइच थाने के बेला कांटा बाजार पुलिस बूथ से दस हजार रुपये नगद घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सूचना के अनुसार शिकायतकर्ता उर्मिला पत्नी गोरख निवासी बेला, सेमरहना टोला, थाना पिपराइच, गोरखपुर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 781/ 2024 पिपराइच थाने में पंजीकृत है। जिसकी विवेचना में शिकायतकर्ता की पुत्रियों का नाम निकालने के लिए प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अंकिता दस हजार रुपये घूस के रूप में मांग रही थीं। महिला की शिकायत के आधार पर उन्हें एंटी करप्शन टीम नें गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। उक्त मामले की विवेचना निरीक्षक राम बहादुर पाल करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु दरोगा की नियुक्ति विगत वर्ष 12 मार्च 2023 को हुई है।

error: Content is protected !!