अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
साथ जीने-मरने की कसमें खाकर न्यायालय में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका के जोड़े को युवती के परिजनों नें घेर लिया और युवती को घर ले जाने लगे। इसी बीच न्यायालय परिसर में हंगामा होने लगा। मौके पर मौजूद वकीलों नें अपहरण का मामला समझ कर युवती के परिजनों को घेर लिया, इसी बीच मौका पाकर प्रेमी न्यायालय परिसर से फुर्र हो गया।
पूरा मामला आगरा जनपद के थाना न्यू आगरा न्यायालय परिसर का है। जहां पर शनिवार को प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची युवती को उसका प्रशिक्षु दारोगा भाई परिजनों के साथ घेर लिया और घर ले जाने लगा। युवती नें खुद को बालिग बताते हुए घर जाने का विरोध किया। इसी बीच स्थिति बिगड़ने पर मौके पर एसएसएफ जवान पहुंचे और माहौल को शांत कराया। पुलिस द्वारा काफी समझाने पर युवती किसी तरीके से घर जाने के लिए राजी हुई।