अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पैकौलिया थाना अंतर्गत जीतीपुर ग्राम में शुक्रवार की रात बाप-बेटों में जायदाद को लेकर आपसी कहासुनी हुई, उसके बाद उक्त कहासुनी मारपीट में बदल गई। मृतक की पत्नी नें आरोप लगाया है कि घर में मटन बना हुआ था, उसके बाद सभी लोगों ने खाया फिर शराब के नशे में मारपीट शुरू हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी अमेरिका वर्मा 32 पुत्र राम लखन पिता तथा भाईयों द्वारा किए गए मारपीट में घायल हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव नें घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों नें स्थिति को गंभीर देखते हुए अयोध्या हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मृतक की पत्नी नें अपने सास, ससुर, जेठ और देवरों के खिलाफ तहरीर दिया है। फिलहाल उक्त घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।