रेस्टोरेंट में आग लगने से सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, थानाध्यक्ष सहित छः पुलिसकर्मी आग से हुए जख्मी, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

शनिवार की सुबह एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग जाने की वजह से आग बुझा रहे छः पुलिसकर्मी अचानक सिलेंडर के दग जाने की वजह से उसकी चपेट में आकर घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी बाजार में प्रताप नगर मोहल्ले में स्थित नंदलाल ज्वेलर्स बिल्डिंग में शनिवार की सुबह करीब छः बजे अचानक शार्ट सर्किट से एचडीएफसी बैंक,लाइब्रेरी हार्ड कोर जिम व सेफेस्ट कैफे में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बांसी राम कृपाल शुक्ला सहित फायर ब्रिगेड नें आग बुझाने का काम शुरू किया, इसी बीच सेफेस्ट रेस्टोरेंट में रखा हुआ एलपीजी सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया, जिसके कारण उप निरीक्षक विजय दीक्षित, फायरमैन संतोष, सत्यवीर, रविंद्र, तेज बहादुर व थानाध्यक्ष बांसी राम कृपाल शुक्ला बुरी तरीके से जल गए। आनन-फानन में सभी जले हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सभी पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के मुताबिक सभी पुलिस कर्मी खतरे से बाहर हैं।

error: Content is protected !!