अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में एक युवती के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है।
सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बलरामपुर जनपद की निवासी एक युवती नें आलोक नामक युवक पर आरोप लगाया है कि वह मार्केटिंग का काम करने के लिए वह बस्ती जनपद में आई हुई थी। इसी दौरान मार्केटिंग से जुड़ने के लिए उसका मोबाइल नंबर आलोक को मिल गया। साथ में जाते समय रास्ते में प्यास लगने पर युवक नें उसे नशीला पदार्थ पिलाकर पटेल चौक स्थित ग्रीन वैली होटल में बेहोशी के हालत में दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की डिमांड की जाने लगा।
रुपये न देने पर उसने उक्त वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। पीड़िता युवती नें पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है।