अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बुधवार को प्रेमी जोड़े का कोर्ट मैरिज होने वाला था कि, इसी बीच दोनों में क्या बात बिगाड़ गया कि एक साथ जीने की कसमें खाने वाले जोड़े नें जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगाने का प्रयास किया और प्रेमी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई तथा प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र का है। जहां के ग्राम भीलम पुर निवासी भारत लाल निषाद 20 एक निजी कालेज में वाहन चलाने का काम करता था और उसी विद्यालय में पढ़ने वाली बनपुरवा निवासी शिवांगी 20 से तीन वर्ष पूर्व उससे प्रेम संबध हो गया था। इसी बीच शिवांगी निषाद विवाह करने के लिए उससे जिद करने लगी। प्रेमी नें अपने भाई का विवाह हो जाने के बाद उससे शादी करने की बात कह रहा था।
इसी बीच मंगलवार को शिवांगी के भाई नें थाने में तहरीर दे दिया । पुलिस नें दोनों पक्ष को राजी कर बुधवार को कोर्ट मैरिज कराने की बात कहा था। इस दौरान मंगलवार की रात दोनों घर से निकलकर मदहा ताल पर पहुंचे और जहर खा लिया। परिजन रात भर दोनों की तलाश करते रहे।
बुधवार की सुबह खेत जोतने गए ट्रैक्टर चालक नें दोनों को तड़पते हुए देखा तो परिजनों को सूचना दिया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर लाया गया, जहां पर भारत लाल निषाद को मृत घोषित कर दिया गया व शिवांगी निषाद को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजन शिवांगी का इलाज निजी अस्पताल में करा रहे हैं। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, प्रेमी भारत लाल के परिजनों नें आनन-फानन में उसका शव जला दिया। थाना प्रभारी पंडित तिवारी के अनुसार अभी तक इस तरह की कोई सूचना थाने को प्राप्त नहीं हुआ है।