राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत में डॉक्टर सहित तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, चिकित्सक को किया गया लखनऊ रेफर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बुधवार की सुबह करीब चार बजे कप्तानगंज थाना अंतर्गत गड़हा गौतम ग्राम के निकट ट्रक और कार में हुए जोरदार भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त कार लखनऊ से बस्ती की तरफ जा रही थी। घायलों में डॉ.सौरभ चतुर्वेदी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, हरीश 26 पुत्र संतराम निवासी ग्राम मनकौरा विकास खंड रामनगर, जनपद बस्ती एवं मनीष 32 पुत्र चिंतामणि निवासी उकड़ा, रामनगर, जनपद बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 की टीम नें तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया, जिसमें सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार दुर्घटना में घायल डॉ.सौरभ चतुर्वेदी को अधिक चोट लगने की वजह से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!