समाजवादी पार्टी से नेहा वर्मा बनीं नगर पालिका परिषद बस्ती की उम्मीदवार, बनकटी में गुजराती देवी दिखाएंगी दम

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती

आसन्न नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत बुधवार को समाजवादी पार्टी नें अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा को नगर पालिका परिषद बस्ती से अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। अंकुर एवं नेहा वर्मा अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं। इसी के साथ जनपद के नौ नगर पंचायतों की भी सूची जारी कर दी गई है, उसके अनुसार मुंडेरवा नगर पंचायत से मोहम्मद आरिफ, बभनान से सईद अहमद रुधौली से धीर सेन निषाद, हरैया से कुंवर कौशलेंद्र, बनकटी से गुजराती देवी, गायघाट से राम सुरेश, कप्तानगंज से चंद्र प्रकाश चौधरी, गणेशपुर से नाहिद बानो एवं नगर बाजार से पूनम उपाध्याय को समाजवादी पार्टी का टिकट प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के विधायक एवं जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव, अतुल चौधरी एवं राजेंद्र प्रसाद चौधरी सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी लोकसभा राम प्रसाद चौधरी नें जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है।

error: Content is protected !!