गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ कालोनी में बंद कमरे में प्रसव के दौरान मृत हुई महिला व नवजात के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम हो गया, उसके बाद परिजनों नें दोनों शवों का हिंडन मोक्ष स्थल पर अंतिम संस्कार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को परिजनों की तरफ से कोई शिकायतीपत्र प्राप्त नहीं हुआ है। जांच में पता चला है कि मृतक महिला शादीशुदा नहीं थी, ऐसे में नवजात के पिता का पता लगाना पुलिस के लिए बड़ा सवाल बन रहा है।
पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि महिला का विवाह नहीं हुआ था और उसका नाम रियंका सरकार बताया जा रहा है, वह यहां पर अकेले ही रहती। वह लक्ष्मी नगर के एक आफिस में कालिंग करने का काम करती थी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।