अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जमीन संबंधी विवाद को लेकर थाने में आयोजित समाधान दिवस पर अपनी फरियाद लेकर आई बेटी सहित विधवा महिला को जिलाधिकारी से बहस करना एवं तेज आवाज में बात करना भारी पड़ गया। महिला की बात पर जिलाधिकारी नाराज हो गए और तत्काल उन्होंने विधवा महिला तथा उसकी बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दे दिया।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद का है। जहां पर किशनी थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया था, जिसमें जमीन संबंधी विवाद को लेकर आई विधवा महिला तेज आवाज में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह से बहस करने लगी जिस पर जिलाधिकारी नाराज हो गए और महिला तथा उसकी बेटी को गिरफ्तार करवा कर जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि अंजनी कुमार सिंह बस्ती जनपद में मुख्य विकास अधिकारी पद पर कार्यरत रह चुके हैं। फिलहाल जिलाधिकारी के उक्त रवैए कि जनपद में तरह-तरह की चर्चा है।