पान खाने का ऐसा चस्का कि दुकान पर भीड़ देखकर कर दिया फायरिंग, सभी के भागने पर खुद लगाकर खाया पान, पुलिस नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पैसे के ठसक नें ऐसा अंधा बनाया कि पान की दुकान पर भीड़ देखकर एक युवक नें अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। फायरिंग होता देख मौके पर मौजूद लोगों सहित जब पनवाड़ी भाग निकला तो, उक्त व्यक्ति नें खुद अपने हाथों से पान लगाकर खाने के बाद मटरगश्ती करने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त पूरा मामला आगरा जनपद का है, जहां के दिल्ली गेट स्थित पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर पान की दुकान पर बुधवार रात करीब 12 बजे प्रापर्टी डीलर नें रंगबाजी में लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ पांच राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दिया। नशे में धुत प्रापर्टी डीलर दुकान पर पान खाने पहुंचा था। वहां ग्राहकों की भीड़ होने पर पांच मिनट तक नंबर नहीं आया। प्रापर्टी डीलर नें रंगबाजी में पिस्टल से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दिया। एक के बाद एक पांच फायर किए। दुकान पर खड़े लोग गोली चलते ही भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस नें आरोपी को पिस्टल सहित दबोच लिया है, मौके से पांच कारतूस के खोखे बरामद हुए।

उक्त घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है। सूचना के अनुसार फुलट्टी बाजार कोतवाली का शिवम भार्गव प्रापर्टी डीलिंग और ठेकेदारी का काम करता है। उसका संजय प्लेस में कार्यालय है। आरोपी दिल्ली गेट पुलिस चौकी के सामने वृंदावन पान भंडार पर आया था। वहां पहले से कई लोग खड़े थे। शिवम भार्गव नें दुकानदार महेश राठौर से पान लगाने को कहा। दुकान पर पहले से खड़े ग्राहकों की भीड़ थी। इसके बाद शिवम भार्गव बराबर में स्थित सुरेंद की दुकान पर पान लेने गया।

वहां भी कई ग्राहक पहले से होने के चलते उसका नंबर नहीं आया। पांच मिनट तक पान नहीं मिला तो नशे में धुत आक्रोशित प्रापर्टी डीलर नें अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में पांच राउंड फायर कर दिए। गोली चलते ही दुकान पर खड़े लोग भाग खड़े हुए। आरोपी दुकान के काउंटर पर रखे पान लेकर कार की ओर जाने लगा।

गोलियां चलने की आवाज सुनकर चौकी पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दारोगा अभिषेक नें आरोपी शिवम भार्गव को पिस्टल समेत दबोच लिया और उसकी कार को कब्जे में ले लिया। आरोपी नें पुलिस को बताया कि वह शराब पीने के बाद एक घंटे से वहां घूम रहा था। दुकानों पर पान लेने गया था। वहां देर होती देख उसे गुस्सा आ गया, जिसके कारण उसनें गोलियां चला दिया। वहीं पान विक्रेताओं महेश राठौर और सतेंद्र का कहना है कि विवाद पान की दुकान पर नहीं हुआ था।

आरोपी दोनों दुकान से पांच-पांच जोड़ा पान लेने के बाद सड़क पर खड़ा होकर कुछ युवकों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसनें गोलियां चलानी शुरू कर दी। इंस्पेक्टर हरि पर्वत आलोक सिह के अनुसार आरोपी शिवम भार्गव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा उसके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जा रही है।

error: Content is protected !!