∆∆•• छावनी से अमोढ़ा तक मशाल जुलूस, पुतला जलाकर जताया विरोध
छावनी ,बस्ती
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शुक्रवार को हरैया विधायक नें स्थानीय लोगों के साथ करीब तीन किलोमीटर तक मसाल जुलूस व पद यात्रा निकालकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। यात्रा में सैकड़ो की संख्या में पैदल हाथ में मशाल लिए लोग छावनी शहीद स्थल से अमोढा के राजा जालिम सिंह किला तक गए । जहां पर आक्रोश प्रदर्शन कर विधायक नें बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका व मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
शुक्रवार को आयोजित उक्त यात्रा में शामिल सभी लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अजय सिंह नें कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की बहन-बेटियों के खिलाफ हो रहा अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां की सरकार को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।
उन्होंने कहा हिंदुओं के परिवारों पर जिन लोगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है, बांग्लादेश सरकार को उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए, लेकिन बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मूकदर्शक बनकर इन आतंकवादियों को सहारा दे रहे हैं, जिसकी वजह से वहां पर रह रहे दलित बौद्ध भिक्षुओं साधु-संतों पर अत्याचार हो रहा है। जिसे भारत का कोई भी नागरिक स्वीकार नहीं करेगा, जिसके तहत आज यह मसाल जुलूस और पुतला दहन विरोध प्रदर्शन किया गया है।
इस दौरान जूलूस में गधा भी शामिल रहा। हमारी मांग है कि उन्हें मिला हुआ नोबेल पुरस्कार वापस ले लिया जाना चाहिए तथा प्रधानमंत्री पद से हटा देना जाना चाहिए। कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, प्रधान राज नारायण मिश्र, लड्डन सिंह, शैलेंद्र सिंह ,नागेंद्र प्रताप सिंह, दीनू सिंह, संतोष धर द्विवेदी, रोहित सिंह, रमेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे मय फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।