टेंट पर काम करने वाले श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत

छावनी, बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत एक टेंट हाउस पर काम करने वाले युवक का शव स्थानीय थाना क्षेत्र के केनौना से नगर बदली मार्ग पर मंगलवार को दिन में संदिग्ध परिस्थितियों में प्राप्त हुआ है, जिसकी सूचना थाने के चौकीदार रमाकांत नें छावनी पुलिस को दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या जनपद निवासी महेश थाना क्षेत्र के केनौना स्थित शिवकुमार टेंट हाउस पर कार्य करता था। उसकी तबीयत खराब हो जाने की वजह से उसनें टेंट हाउस पर काम करना छोड़ दिया था, इसके बाद वह यहीं पर घूमा करता था।

मंगलवार को सुबह नगरा बदली मार्ग पर एक युवक के शव की सूचना मिली तो थाने के चौकीदार रमाकांत वर्मा नें मौके पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे को सूचना दिया। मौके पर पहुंची छावनी पुलिस नें जांच में पाया कि मृत युवक महेश है, जो कि अयोध्या जनपद का रहने वाला है। पूर्व में वह शिवकुमार के टेंट हाउस पर काम करता था। पुलिस नें शिवकुमार से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।

error: Content is protected !!