अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत खझौला पुलिस चौकी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे खलीलाबाद स्थित अपने बहन के घर से वापस बाइक द्वारा बस्ती लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना अंतर्गत बरहुआ ग्राम निवासी सुधाकर श्रीवास्तव उर्फ डब्ल्यू 45 पुत्र स्व.प्रेमचंद श्रीवास्तव खलीलाबाद स्थित अपनी बहन के घर आयोजित किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। रात में पूरा परिवार भोजन करने के पश्चात वापस बस्ती लौट रहा था। डब्लू श्रीवास्तव बाइक से बस्ती आ रहे थे, पीछे-पीछे कार में उनकी पत्नी, भाई तथा बच्चे सवार थे। उक्त बाइक को खझौला क्षेत्र निवासी अवकाश प्राप्त ग्राम पंचायत अधिकारी राम सहाय चला रहे थे, यह लोग अभी हाईवे पर खझौला के निकट पहुंचे थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें स्प्लेंडर बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही सुधाकर श्रीवास्तव उर्फ डब्ल्यू की मौत हो गई तथा बाइक चला रहे राम सहाय गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार से पीछे चल रहे परिजनों नें सड़क पर गिरे हुए डब्लू श्रीवास्तव को देखा तो आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डब्लू श्रीवास्तव को चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया तथा घायल राम सहाय को गंभीरावस्था में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। डब्लू श्रीवास्तव की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि मृतक डब्लू श्रीवास्तव काफी सामाजिक व्यक्ति थे।