तहसीलदार की अमानवीयता, दुर्घटना के बाद पैंतीस किलोमीटर तक युवक के शव को घसीटा,शव के हुए टुकड़े-टुकड़े, जिलाधिकारी नें किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

एक प्रशासनिक अधिकारी नें मानवता को ताख पर रखते हुए,अमानवीयता की ऐसी मिसाल कायम किया है कि,जो प्रशासनिक अमले में काफी दिनों तक याद किया जाएगा।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद का है, जहां के नानपारा तहसील के तहसीलदार के वाहन से दुर्घटना के मामले में जिलाधिकारी मोनिका रानी नें बड़ी कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को निलंबित करने की संस्तुति और मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात बहराइच में पीसीएस परीक्षा केंद्रों की जांच कर वापस लौट रहे नायब तहसीलदार के वाहन से बाइक सवार एक युवक की टक्कर हो गई थी। टक्कर के बाद युवक का शव करीब पैंतीस किलोमीटर तक घिसटता रहा।

सूचना के अनुसार बहराइच से नानपारा लौटते समय गुरुवार की देर रात रामगांव थाना क्षेत्र में तहसीलदार के वाहन से दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार तहसीलदार की वाहन में फंसकर गया। आरोप है कि जिस समय हादसा हुआ नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी वाहन में बैठे हुए थे। उन्होंने वाहन रोकने के बजाए दुर्घटना ग्रस्त वाहन को तेज रफ्तार में दौड़ा दिया। जब उनका वाहन नानपारा तहसील पहुंचा तो शव के टुकड़े और वाहन से खून गिरने पर मामले का खुलासा हुआ।

मृतक के परिजनों के शिकायत के आधार पर वाहन चालक पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी नें तहसीलदार शैलेश अवस्थी को निलंबित कर दिया है। युवक के असामयिक एवं दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार 35 अपनी भांजी प्रियंका को लखीमपुर खीरी के गोला स्थित घर से छोड़कर लौट रहे थे।रामगांव थाना क्षेत्र में तहसीलदार की वाहन नें उनकी बाइक को टक्कर मार दिया, जिसके बाद नरेंद्र कुमार हालदार वाहन में फंस गए।

चालक नें वाहन को रोकने की बजाए चार पहिया वाहन तेजी से भगा दिया, जिससे नरेंद्र हालदार के शरीर के चिथड़े उड़ गए, तथा शव को पहचानना मुश्किल हो गया। मृतक की पत्नी शोभा रानी के अनुसार उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं, पिता की असामयिक मौत के बाद सभी अनाथ हो गए हैं। उक्त घटना को जनपद में जो भी सुन रहा है वह तहसीलदार की हरकत से दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जा रहा है।

error: Content is protected !!