मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महसों ग्राम निवासी एक युवक मार्ग दुर्घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर महाराजगंज बाजार के निकट विगत 15 दिसंबर को घायल हो गए थे, उनका इलाज के दौरान शनिवार को लखनऊ में निधन हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महसों ग्राम निवासी भरत जी शुक्ला 50 अयोध्या जनपद में दो चम्मच ढाबा के नाम से ढाबा संचालित करते थे, वह विगत रविवार को अयोध्या जनपद से वापस घर आ रहे थे कि इसी बीच महाराजगंज चौराहे के निकट वह हादसे का शिकार हो गए। सूचना के अनुसार उनके पैर में गहरा घाव लगा था और चिकित्सकों नें इंफेक्शन की वजह से उनका पैर काट दिया था, इलाज के दौरान फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और शनिवार को अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ में उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि वह शिक्षामित्र पद पर भी कार्यरत थे। उनकी असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!