राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुरानी मूर्ति मिली कूड़े के ढ़ेर में, कांग्रेसियों नें जताया रोष

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुरानी मूर्ति कूड़े के ढ़ेर में मिलने से कांग्रेसियों नें प्रशासन, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ठेकेदार के खिलाफ रोष जताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला पंचायत कार्यालय को गिराकर पुनर्निर्माण किया जा रहा है। कांग्रेस नेता गिरिजेश पाल के अनुसार जिला पंचायत भवन के केंद्रीय हाल में विगत कई वर्षों की पुरानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति लगी हुई थी, उक्त मूर्ति पर समय-समय पर आगंतुक विशिष्ट जनों के साथ-साथ अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया जाता था। वह विगत चार दिनों से उक्त मूर्ति को ढ़ूंढ़ रहे थे किन्तु मूर्ति मिल नहीं रही थी। मंगलवार को मूर्ति खोजते समय अचानक कूड़े एवं मलबे के ढ़ेर में मूर्ति फेंकी हुई मिली। इस पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ठेकेदार की संवेदनहीनता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ रोष जताते हुए जिलाधिकारी से आपत्ति जताया। उन्होंने कहा कि हम लोग गांधी जी के अनुयाई हैं तथा उनके विचारों को मानने वाले लोग हैं, गांधी जी की मूर्ति के प्रति किए गए रवैये की वह भर्त्सना करते हैं।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा नें खेद जताते हुए कहा कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उसे ब्लैक लिस्टेड करने के साथ उसके टेंडर को निरस्त किया जाता है।

error: Content is protected !!