एबीवीपी द्वारा आयोजित खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल में करमागजा नें नेउली को हराया

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

शहर स्थित किसान पीजी कॉलेज में आयोजित नगर खेल कुंभ के खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा-करियापार राउत की टीम ने नेउली को 6-4 से हरा कर विजेता का सम्मान हासिल कर लिया। विजेता टीम को पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा के सहायक अध्यापक व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष कुमार जायसवाल ने सम्मानित किया। विजेता टीम में मोहम्मद कैफ (कप्तान), अमर सिंह यादव (उपकप्तान), विकास प्रथम, तौहीद, राज गौर, राज कुमार, अभिषेक, आशीष, शिवा, आकाश द्वितीय, विपिन व अनिकेत ने हिस्सा लिया। टीम को करियापार राउत के ग्राम प्रधान अभिषेक प्रेमी, सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी, डॉ. राम शंकर पांडेय, अविनाश शुक्ल, अनिल पांडेय व एआरपी उमाशंकर आदि ने बधाई दिया।

error: Content is protected !!