अजीत पार्थ न्यूज
वाराणसी के कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल की पानी टंकी में सड़ा हुआ शव मिलने से खलबली मच गई। शव कितने दिन पुराना है, अभी तक इस बारे में पता नहीं चल पाया है। सबसे बड़ी बात है कि उक्त शव वाली टंकी से ही मरीजों को पानी की सप्लाई हो रही थी। पानी में काफी बदबू आने पर लोगों ने शिकायत किया। इसके बाद टंकी की जांच के लिए कर्मचारी पहुंचे तो शव देखकर सन्न रह गए। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव निकलवाने की तैयारी में जुट गई। फिलहाल उक्त प्रकरण में पुलिस अथवा अस्पताल प्रशासन कुछ बोलने की स्थित में नहीं है। वाराणसी के कबीरचौरा इलाके में मंडलीय अस्पताल है। यहां आसपास के तीन जिलों से भी गंभीर मरीज भेजे जाते हैं। बीएचयू अस्पताल में जगह नहीं होने के कारण काफी मरीजों को यहां पर भर्ती करा दिया जाता है। ऐसे में यह अस्पताल हमेशा मरीजों से भरा रहता है। यहां काफी संख्या में ऐसे भी मरीज हैं जिनके परिवार वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह अस्पताल के बरामदे में लावारिस की तरह पड़े रहते हैं।