श्रद्धापूर्वक मनाया गया सूर्यबक्श पाल का 31वीं पुण्यतिथि

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय सूर्यबक्श पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी में डुमरियागंज के सांसद एवं महाविद्यालय के प्रबंधक जगदंबिका पाल के पिता स्वर्गीय सूर्यबक्श पाल की 31वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान गायत्री परिवार के परिव्राजकों के द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में जगदंबिका पाल नें विधिवत पूजन-अर्चन तथा हवन किया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने पिता के बताए हुए सन्मार्ग एवं आदर्श के बदौलत मैं आज भी उम्र के 75 वें वर्ष में भी सार्वजनिक जीवन को पूरी निष्ठा के साथ जी रहा हूं। दुनिया का कोई भी पिता नहीं चाहता कि उनका पुत्र समाज से विलग होकर कोई अलग रास्ते को अख्तियार करे। ब्रिटिश शासन काल में सरकारी सेवा में होने के बावजूद भी उनकी अपने माटी से जुड़े रहने की ललक के कारण आज भी मैं अपनी मातृभूमि को नहीं छोड़ पाता। व्यस्ततम जीवन होने के बाद भी विगत 31 वर्षों से कोशिश करता हूं कि उनकी प्रत्येक पुण्यतिथि में सम्मिलित होकर सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य करूं। उन्होंने कहा कि पिता का नाम अमर रहे इसके लिए उन्होंने उनके नाम से महाविद्यालय तथा इंटर कॉलेज की स्थापना किया है, जिससे आने वाली पीढ़ी भी उन्हें हमेशा याद करे।

इस दौरान कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह नें सूर्यबक्श पाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश पाल, प्रकाश पाल, उमेश श्रीवास्तव, बीरेंद्र बहादुर पाल बब्बू, डॉ.राकेश कुमार यादव, उर्वशी दुबे, शमशाद आलम, आशा गुप्ता, विजयपाल सिंह, अमन प्रताप सिंह, संतोष कन्नौजिया, अशोक चौधरी, धनंजय सिंह, जया शुक्ला, पारुल पाल, चांदनी, पन्नेलाल यादव, सुग्रीव पाल, गुधुन पाल, शिवकुमार चौधरी, सुखसागर उपाध्याय, अखंड पाल, राधेश्याम पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!