∆∆•• कोहरे में जानलेवा हो सकता है वाहन संचालन
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
कोहरे व ठंड के मौसम को देखते हुए वाहन का संचालन सावधानी पूर्वक करें। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक है। अगर बहुत जरूरी न हो तो यात्रा को टाल दें और मौसम साफ होने पर वाहन चलावें।
यह बातें आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन नें कहीं। बताया कि शीत ऋतु में यात्रा करने में कोहरा एक बड़ी समस्या साबित होता है। कोहरे में दृष्यता कुछ ही मीटर रह जाती है और सड़क दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती हैं। वाहन चालक कुछ सावधानियों को बरत कर कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। बहुत आवश्यक न हो, तो कोहरे में यात्रा न करें। समय अवश्य बहुमूल्य है पर जीवन अनमोल है।
कोहरे में चलने की विवशता होने पर अपने वाहन को धीमी गति में चलाएं। एसी का प्रयोग न करें बल्कि हल्का हीटर चलाकर उसकी हवा विंडस्क्रीन की ओर कर दें, ताकि विंडोस्क्रीन पर वाष्प न जमे। इससे आपकी गाड़ी का इन्टीरियर भी हल्का गर्म रहेगा। यदि आपकी गाड़ी में डिफागर लगा है तो हल्के गर्म तापमान की सेटिंग के साथ ऑन कर दें। सचेत किया कि अपने वाहन की खिड़की के शीशे को थोड़ा खुला रहें, ताकि अतिरिक्त वाष्प गाड़ी से बाहर निलकती रहे और वेन्टीलेशन बना रहे। साथ ही सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों की ध्वनि भी सुनाई देती रहे। कभी भी गाड़ी के कांच को अपने हाथ से साफ करने का प्रयास न करें। इसे हमेशा साफ सूखे सूती कपड़े या फिर माइक्रोफाइबर क्लाथ से ही साफ करें। अपने वाहन की हेडलाइट लो-बीम पर रखें। यदि दिन में कोहरा हो तो दिन में भी हेडलाइट ऑन कर दें। अपने वाहन की हैजर्ड लाइट ऑन कर दें ताकि अन्य वाहन सचेत हो जायें। स्टीरियो या एफएम को बन्द कर दें और सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों की ध्वनि सुनने का प्रयास करें। यात्रा के दौरान अपनी लोकेशन जानने के लिए नैवीगेशन व गूगल मैप आदि की सहायता लें। आरटीओ ने कहा कि अपने वाहन के आगे व पीछे चल रहे वाहन से एक निश्चित दूरी बनाये रखें। आवश्यकता पड़़ने पर ब्रेक को धीरे लगाएं और ओवरटेक कत्तई न करें। सड़क के बीच में खराब खड़े व सड़क के किनारे पार्क किये गये वाहनों से सावधान रहें। कोहरे के कारण अक्सर दृष्टिभ्रम हो जाता है। इसलिए दो लेन की सड़क पर गति धीमी रखते हुए सड़क के बायें किनारे के सहारे चलें। बीच में कभी भी वाहन न चलाएं। फोरलेन या शहरी क्षेत्र में जहां डिवाइडर हों, वहां डिवाइडर के सहारे चलें। अपनी सुरक्षा को लेकर निजी वाहन के पीछे लाल रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें और व्यवसायिक वाहनों में आगे की ओर सफेद व पीछे की ओर लाल रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप जरूर लगवाएं।