गन्ना लदे हुए ट्रैक्टर चालक के लापरवाही की वजह से करीब घंटे भर जाम रहा बनकटी बाजार, हलकान रहे लोग

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी, बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर बनकटी बाजार में शुक्रवार की शाम करीब पौने पांच बजे देईसांड़ क्रय केंद्र से गन्ना लाद कर मुंडेरवा चीनी मिल ले जा रहे ट्रैक्टर का डीजल अचानक बनकटी बाजार के बीचोबीच समाप्त हो गया, जिसके कारण बाजार के दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम घंटे भर तक लगा रहा।

कस्बा वासियों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से बाजार में उक्त जाम लगा। सूचना के अनुसार सड़क की दोनों पटरियों पर गाड़ियों का लंबा रेला लगा रहा तथा उन्हीं गाड़ियों में स्कूली बसें भी मौजूद रहीं।

उल्लेखनीय है कि बनकटी बाजार में शुक्रवार और मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है,जिसकी वजह से शाम को वैसे भी बाजार में काफी भीड़ रहती है और इसी बीच,सरे बाजार में ट्रैक्टर में डीजल समाप्त होने की वजह से काफी लंबा जाम लग गया, जिससे आम लोगों के साथ-साथ बच्चे तथा बुजुर्गों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

error: Content is protected !!