मतदाता खामोश, समर्थकों में जोश,13 मई का बेसब्री से इंतजार

डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी (बस्ती)

नगर पंचायत बनकटी के मतदाताओं की खामोशी प्रत्याशियों के पेशानी पर बल ला रहा है। स्थिति यह है कि मतदाता हर प्रत्याशी को आश्वासन की घुट्टी पिला रहा है, जिससे चुनाव की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो रही है। अध्यक्ष पद के मुख्य मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी एवं बसपा के प्रत्याशी हैं। भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय मंत्री एवं सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता ई.अरविंद पाल, पूर्व विधायक रवि सोनकर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र तिवारी व हाल ही में सपा छोड़कर बीजेपी में आए ई.राधेश्याम पांडेय सहित समर्थकों की पूरी टीम मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए हर पेंच कस रही है। यहां तक की रूठों को मनाने की मुहिम के तहत रुठे हुए लोगों के विशिष्ट अजीजों से फोन कराने से लेकर मुलाकात कराया जा रहा है।

इसी के साथ बागियों का दंश झेल रही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी गुजराती देवी के प्रतिनिधि ब्रिंद्रेश चौधरी के साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामीप्रसाद मौर्या के अति निकटस्थ जितेंद्र पाल’मथौली’अपनी पूरी टीम के साथ खुलकर क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। वर्तमान चेयरमैन एवं बसपा प्रत्याशी वेदकला अनुसूचित वर्ग के समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रही है। राजनीतिक गणितज्ञों के मुताबिक वेदकला के साथ अगर सामान्य वर्ग एवं ओबीसी के समर्थक प्रचार करना शुरू कर दें तो लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी। लेकिन वेदकला के साथ केवल अनुसूचित वर्ग के समर्थकों का हुजूम हैं जिससे वह चुनावी लड़ाई में मात खा रही है।

भाजपा नें पूर्व प्रत्याशी उर्मिला देवी पर अपना दांव लगाया है। भाजपा की नीतियों के मुताबिक हर घर समर्थकों का रेला पहुंच रहा है और हर स्तर से मतदाताओं को अपने पाले में लाने का विशेष प्रयास कर रहा है। भाजपा के समर्थक अपनी मजबूती इसलिए मान रहे हैं कि विगत चुनाव में वेदकला को समाजवादी पार्टी के बैनर से चुनाव मैदान में उतारने वाले एवं मतदाताओं की नब्ज को टटोलने में माहिर गजानन पाल वर्तमान चुनाव में पुनः समाजवादी पार्टी से अपने प्रत्याशी के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी की मदद करने का फैसला लिया है। इसी के साथ समाजवादी पार्टी से अपने प्रत्याशी के लिए टिकट मांग रहे ब्राह्मण महासभा बस्ती के जिलाध्यक्ष‌ ई.राधेश्याम पांडेय उर्फ राधे बाबा नें भी सपा से टिकट न मिलने पर भाजपा के दिग्गज नेता इं.अरविंद पाल का समर्थन करने का फैसला लिया है, जिससे भाजपा के समर्थक अपने पाले को बहुत मजबूत मान रहे हैं। इसी के साथ समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए कई स्थानीय नेता वर्तमान समय में भाजपा प्रत्याशी की चोरी छिपे मदद कर रहे हैं।

सपा समर्थित प्रत्याशी गुजराती देवी के प्रतिनिधि बिंद्रेश चौधरी के साथ जितेंद्र पाल पूरे दमखम के साथ लगे हुए हैं। सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के प्रचारक न होने के बावजूद केवल अनुसूचित वर्ग के समर्थकों के साथ वेदकला चुनाव मैदान में डटी हुई हैं। सबसे बड़ा पेंच 15 वार्डों में किस्मत आजमा रहे सभासद प्रत्याशियों द्वारा प्रत्येक अध्यक्ष के प्रत्याशियों के लिए आ रहा है, क्योंकि पार्टी सिंबल मिलने के बावजूद भी सभासद प्रत्याशियों का वोट बैंक खिसक न जाए इस कारण सभासद के प्रत्याशी चेयरमैन के प्रत्याशियों के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं। स्थिति कुछ ऐसी बन चुकी है कि विभिन्न चेयरमैन के प्रत्याशियों के समर्थक अलग-अलग दलों से चुनाव लड़ रहे हैं।

क्षेत्र के राजनीतिक गणितज्ञों के मुताबिक बनकटी नगर पंचायत के चुनाव की गुणा-गणित जातीय समीकरण पर आधारित है। अगर जातिगत मतदाताओं का ध्रुवीकरण हुआ तो चुनाव का परिणाम कुछ अलग ही नजर आएगा। समर्थक अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए पूरे जोश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। फिलहाल ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का दावा एवं विकास सहित अपने क्षेत्र में बने रहने की मुद्दों को लेकर भाजपा प्रत्याशी उर्मिला देवी के प्रतिनिधि इंं.अरविंद पाल पूरे दमखम के साथ लगे हुए हैं। इसी के साथ बिंद्रेश चौधरी सत्ता विरोधी लहर एवं जातीय मतदाताओं के भरोसे चुनावी वैतरणी पार करने के प्रयास में है। वर्तमान चेयरमैन प्रत्याशी वेदकला बहुजन समाज पार्टी के खांटी वोटरों के दम पर चुनाव लड़ रही है। इसी के साथ बसपा के पुराने काडर के नेता पूर्व प्रधान बनकटी अवधराज की पुत्रवधू वंदना गौतम बसपा से टिकट न मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर से किस्मत आजमा रही हैं। अध्यक्ष पद के दावेदार अन्य प्रत्याशियों की आमद क्षेत्र में कहीं भी देखने को नजर नहीं आ रही है। बनकटी क्षेत्र के हर चुनाव में दिलचस्पी रखने वाले बहुत सारे छुटभैय्या नेता परदे के पीछे रहकर नेपथ्य में काम कर रहे हैं। और इसी के साथ यह वक्त के गर्भ में है कि आगामी 13 तारीख को किसके सिर पर नगर पंचायत के प्रथम नागरिक होने का ताज सजता है।

error: Content is protected !!